'शार्दुल ठाकुर को WTC Final में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल करो'

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

भारत के पूर्व बल्‍लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी के साथ शार्दुल ठाकुर को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुनना चाहिए। मांजरेकर का मानना है कि शार्दुल ठाकुर इंग्‍लैंड दौरे पर पहले हाफ में ईशांत शर्मा और मोहम्‍मद सिराज से ज्‍यादा उपयोगी हैं क्‍योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं।

Ad

मांजरेकर ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'जब भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर पहले हाफ में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी तो मैं जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को प्राथमिकता दूंगा।'

मांजरेकर ने कहा, 'मुझे पूरी बात बताने दीजिए। जब भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड में थी, तो उन्‍हें एक पर्याप्‍त स्विंग गेंदबाज की कमी खली थी। मुझे पता है कि भारतीय टीम ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की थी, लेकिन न्‍यूजीलैंड के जीतने की वजह यह भी थी कि उनके पास स्विंग गेंदबाज थे, जिन्‍होंने परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाया।'

मांजरेकर ने इंग्‍लैंड में परिस्थितियों के लाभ मिलने के पीछे की वजह बताई। उन्‍होंने कहा, 'इंग्‍लैंड की गर्मी के पहले हाफ में सूरज ज्‍यादा नहीं निकलेगा। तो यहां की स्थिति वैसी होगी, जैसी न्‍यूजीलैंड में थी।'

ठाकुर ने खुद को ऑलराउंडर साबित किया

बता दें कि शार्दुल ठाकुर की हाल ही में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी तारीफ की थी। अरुण ने कहा था कि शार्दुल ठाकुर ने खुद को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है। ठाकुर ने हार्दिक पांड्या की कमी नहीं खलने दी और गेंद व बल्‍ले से काफी प्रभावित किया।

अरुण ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे प्रारूप में ठाकुर प्रभावशाली रहे थे। ब्रिसबेन में उन्होंने अर्धशतक लगाया था और 7 विकेट भी चटकाए। हमें सीम गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर विकसित करने चाहिए। हमें घरेलू क्रिकेट के ऑलराउंडरों को देखने का मौका नहीं मिला है। शार्दुल ने साबित कर दिया है कि वह एक ऑल राउंडर हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जो काम किया, वह शानदार था।'

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में छह तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। अरुण ने कहा कि वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह निर्णय लिया गया है ताकि खिलाड़ियों को रोटेशन में इस्तेमाल किया जा सके।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications