शादाब खान की पत्रकारों के साथ मजेदार बातचीत, 'रोटी गैंग' पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : PCB Media Snapshots
Photo Courtesy : PCB Media Snapshots

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने कल मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देना सही समझा। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए कई सवालो के मजेदार जवाब दिए, जिसे देख कर वहां बैठे सभी जर्नलिस्ट भी हंसने पर मजबूर हो गए। शादाब खान से उनकी टीम की हार, टीम में बदलाव व उनकी शादी के बाद उनमें आये बदलावों को लेकर कई सवाल किये गए। लेकिन दिग्गज स्पिनर ने एक के बाद एक इन सवालों पर मजेदार जवाब दिए।

Ad

शादाब खान से सबसे पहले पूछा गया कि, 'उन्हें कब लगा कि मैच उनके हाथ से निकल गया, जिसपर शादाब ने कहा कि जब आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ। फिर एक और पत्रकार ने उनसे कराची और लाहौर की पिच में फर्क को लेकर सवाल किया और उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो दोनों जगह ही मार पड़ रही है। अंत में उनसे पूछा गया कि आगामी मैच में टीम में क्या बदलाव करेंगे और उन्होंने इस सवाल पर मजाक में कहा कि, 'इन्हें एंटीकरप्शनल पकड़ो और फिर कहा कि ये सब मजाक है।'

रोटी गैंग को लेकर शादाब खान की मजेदार प्रतिक्रिया

एक जर्नलिस्ट ने शादाब खान से उनकी रोटी गैंग यानी कई सालों पहले बनी कई खिलाड़ियों की रोटी गैंग जिसमें ये सभी खिलाड़ी एक साथ खाना खाते थे और मस्ती करते थे को लेकर सवाल किया और पूछा कि शादी के बाद क्या बदलाव आया है। शादाब खान ने कहा कि, 'जी हाँ मैं शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय रहने की कोशिश करता हूँ। क्योंकि अब वक्त बदल गए और जज्बात बदल गए हैं। लेकिन अब क्या करें मैं कोशिश करता हूँ कि इन पलों में रहूँ। लेकिन ऐसा नहीं होता है और बात रोटी गैंग की करें तो बस फहीम अशरफ ही रह गए हैं जिनकी शादी नहीं हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications