पिछले साल श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने इस चोट के चलते एशिया कप में भी शिरकत नहीं की थी और फिर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की, जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कैच लेते समय वह फिर से चोटिल हो गए। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी क्रिकेट से दूर ही नजर आये हैं। उन्होंने पाकिस्तान में खेले गए सभी मुकाबले नहीं खेले, जिसका नतीजा टीम को भुगतना पड़ा और अभी वह फिर से अपनी चोट पर कार्य कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने कई अहम खुलासे किये हैं।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में शाहीन शाह ने अपने रिहैब के मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि कई बार मैं हार मान लेना चाहता था। मैं केवल एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और इसमें सुधार नहीं हो रहा था। अक्सर रिहैब के कई सेशन के दौरान, मैं खुद से कहता था कि बहुत हो गया, मैं अब यह नहीं कर सकता। लेकिन तब मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी देखता था और अपने आप से कहता था कि मैंने कितना अच्छा किया है और इससे मुझे प्रेरणा मिली। मैंने खुद से थोड़ा और जोर लगाने के लिए कहा। चोट के कारण क्रिकेट से बाहर होना एक तेज गेंदबाज के लिए निराशाजनक होता है।चोट के चलते शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान में आयोजित हुए सभी मैचों नदारद रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबलों से बाहर रहे। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'जब आप चोट के कारण अपने घरेलू मैच नहीं खेल पाते हैं तो यह निराशाजनक और मुश्किल होता है। मैं टेस्ट न खेल पाने से ज्यादा परेशान था, क्योंकि मुझे टेस्ट क्रिकेट ज्यादा पसंद है। एक गेंदबाज को इस बात से आंका जाता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करता है और मैं इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेना चाहता था।'PCB Media@TheRealPCBMediaThere were times when I wanted to give up: Shaheen on how he struggled in regaining fitnessRead more pcb.com.pk/blog-detail/th…#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray43914There were times when I wanted to give up: Shaheen on how he struggled in regaining fitnessRead more ➡️ pcb.com.pk/blog-detail/th…#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray