सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उड़ी धज्जियाँ, बड़ा कारण आया सामने

इमरान खान इस समय जेल में अपनी सजा काट रहे हैं
इमरान खान इस समय जेल में अपनी सजा काट रहे हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के महान क्रिकेटरों और उनकी उपलब्धियों को लेकर बने वीडियो में शामिल नहीं किया, जबकि पाकिस्तान टीम ने 1992 में इमरान की अगुवाई में ही वर्ल्ड कप जीता था। इमरान खान को वीडियो में शामिल नहीं किये जाने से पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिये पीसीबी पर फूटा है।

Ad

बता दें कि 14 अगस्त को पाकिस्तान ने अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पांच अगस्त से पंजाब प्रांत की एटोक जेल में बंद हैं। इमरान को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया था जिसके लिए उन्हें तीन साल की सजा हुई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन्हें अगले पांच सालों के लिए राजनीति आयोग्य करार दिया है। उनकी पार्टी ने दावा किया है कि उन्हें जेल में काफी खराब हालातों में रखा जा रहा है।

इसी बीच आजादी के जश्न में पीसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो मिनट 21 सेकंड का वीडियो जारी किया जिसमें इमरान खान कहीं नजर आये। अपने पूर्व कप्तान के साथ हो रही ऐसी बदसलूकी देखकर पाकिस्तान टीम के फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। पीसीबी की इस हरकत के चलते ट्विटर पर 'शेम ऑन पीसीबी' ट्रेंड कर रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इस वीडियो में फैंस कमेंट करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें... आप इमरान खान को बाहर नहीं निकाल सकते। तुम्हारे पिता अभी भी वही हैं।'

गौरलतब है कि वीडियो में 1992 वर्ल्ड कप के कई सीन और तस्वीरें दिखाई जरूर गई हैं लेकिन उसमें इमरान खान एक बार भी नहीं दिखे। बता दें कि 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। इसके बाद से पाकिस्तानी टीम ने अब तक वनडे फॉर्मेट में दूसरा वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications