शेन वार्न पर बनाई गई टेली मूवी के कारण ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़की उनकी पत्नी, भावुक होकर दिया अहम बयान

England v Sri Lanka: 3rd npower Test - Day Four
England v Sri Lanka: 3rd npower Test - Day Four

दिवंगत महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न (Shane Warne) की पत्नी सिमोन कैलाहैन (Simone Callahan) ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया द्वारा बनाए गई टेली मूवी वार्नी को लेकर उनकी आलोचना की है, और कहा है कि यह शो नम्रता रहित और क्रूरतापूर्ण है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया में दया भाव की कमी है।

Ad

टेलीमूवी के प्रसारण का समय रविवार और सोमवार रात्रि को तय किया गया है, और कैलाहैन इसके प्रसारण के समय पर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है, यह ध्यान में रखते हुए कि वार्न की मृत्यु को सिर्फ एक साल ही बिते है।

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने दया की कमी दिखाई - सिमोन कैलाहैन

कैलाहैन ने हेराल्ड सन को कहा कि उन्हें लगता है कि यह शो नम्रता रहित और क्रूरतापूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुआ कहा कि वार्न की आत्मा को शांति की आवश्यकता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडिया द्वारा उनके बच्चों के प्रति दिखाई गई दया की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि इस तरह की प्रोडक्शन को तब प्रसारित किया जा रहा है, जब उनके पिता को गुजरे कुछ ही समय हुए है। कैलाहैन ने कहा,

मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा पढ़ना नहीं चाहती हूँ, लेकिन सच कहूँ तो मुझे लगता है कि यह थोड़ा अनमानी और क्रूरतापूर्ण है। मेरी राय है कि उन्हें गुजरे कुछ समय ही बीते हैं, और उन्हें शांति से आराम करने देना चहिए। मेरा बस ये मानना है कि इस घटना के होने बाद इन सब चीजों को इतने छोटे समय में बाहर लाकर वे बच्चों के प्रति थोड़ी भी दया नहीं दिखा रहे। सच कहूं तो मैं बिल्कुल ऐसा ही महसूस करती हूं।

शेन वार्न की पत्नी सिमोन कैलाहैन से पहले उनकी बड़ी बेटी ब्रूक वार्न ने भी इस प्रोडक्शन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और कहा थी कि ये वार्न परिवार के लिए काफी अपमानजनक है।

बता दें कि न वार्न की दुखद मृत्यु मार्च 2022 में थाईलैंड में हुई थी, जब वे वहांं छुट्टी मानाने गये थे।52 वर्षीय लेजेंड को कोह समुई के एक विला में असामयिक अवस्था में पाया गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications