भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे। अनुभवी बल्‍लेबाज इस दौरे पर कप्‍तानी के साथ-साथ बल्‍ले से भी अपना जलवा बिखेरने को बेताब हैं। सीरीज से पहले शिखर धवन ने नेट्स पर कड़ा अभ्‍यास किया।शिखर धवन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट डाला, जिसमें फैंस को उन्‍होंने अपनी तैयारी करने की झलक दिखाई।पहले फोटो में धवन अभ्‍यास सत्र के लिए वॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। अगली स्‍लाइड में उन्‍होंने एक क्लिप पोस्‍ट की है। धवन इसमें गेंद पर सही टाइमिंग के साथ शॉट जमाते हुए दिखे।शिखर धवन ने इस पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, 'तैयारियां हो चुकी हैं। अब समय है मैदान पर जाकर काम पूरा करना।' View this post on Instagram A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के उप-कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार होंगे। बहरहाल, शिखर धवन मौजूदा सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके इस साल टी20 विश्‍व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।इसके अलावा पृथ्‍वी शॉ, देवदत्‍त पडिक्‍कल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़‍ियों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर अपनी शैली दिखाने का शानदार मौका होगा।शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों का सर्वश्रेष्‍ठ उपयोग करना चाहिए: डब्‍ल्‍यूवी रमनइस समय भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग जोड़ी के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ मानी जा रही है। इस साल विराट कोहली ने भी ओपनिंग करके संकेत दिया कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में जगह दिलाने के लिए वह इस जिम्‍मेदारी को निभा सकते हैं।इससे शिखर धवन की टी20 टीम में जगह पर खतरा मंडरा रहा है। टीओआई से बातचीत करते हुए डब्‍ल्‍यूवी रमन ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में शिखर धवन को बड़े स्‍कोर बनाने होंगे ताकि टी20 विश्‍व कप में चयन के लिए वह अपनी दावेदारी पेश कर सकें।डब्‍ल्‍यूवी रमन ने कहा, 'शिखर धवन के लिए यह मामला गंभीर है। उन्‍हें इंतजार करना होगा कि चीजें किस तरह हो रही हैं। शिखर धवन को ज्‍यादा धैर्य रखने की जरूरत है। उन्‍हें आगामी मैचों का सर्वश्रेष्‍ठ उपयोग करने की जरूरत है ताकि गेंद को चयनकर्ताओं के पाले में डाल सकें।'