शिखर धवन ने अपना एनएफटी कलेक्‍शन लांच किया

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपने एनएफटी कलेक्‍शन के लांच की घोषणा की
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपने एनएफटी कलेक्‍शन के लांच की घोषणा की

टीम इंडिया (India Cricket team) के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने एनएफटी कलेक्‍शन के लांच की घोषणा कर दी है। धवन ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम (Instagram) अकाउंट के जरिये इसकी घोषणा की।

Ad

एनएफटी (अपूरणीय टोकन) एक डिजिटल लेजर (ब्लॉकचैन) पर संग्रहीत डाटा की एक गैर-विनिमेय इकाई है। यह ज्‍यादातर दोबारा निर्मित करने वाली डिजीटल फाइल्‍स जैसे फोटोज, वीडियोज और ऑडियो से जुड़ा है।

अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर धवन ने अपने फैंस से कहा कि वो उनकी यात्रा के सबसे खास लम्‍हें एनएफटी के जरिये हासिल कर सकते हैं।

यहां देखें शिखर धवन का पोस्‍ट

Ad

शिखर धवन के अलावा रोहित शर्मा और युवराज सिंह भी विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अपना एनएफटी कलेक्‍शन लांच कर चुके हैं। एनएफटी के लांच होने से फैंस के पास मौका है कि वो अपने खिलाड़‍ियों की सबसे आइकॉनिक पलों के डिजिटल वस्‍तुओं को रख सके।

शिखर धवन वनडे टीम का हिस्‍सा

पता हो कि शिखर धवन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक्‍शन में नजर आएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा।

इससे पहले शिखर धवन ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत के दूसरे दर्जे की टीम की अगुवाई की थी, जहां भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे क्‍योंकि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए हैं। केएल राहुल वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। जसप्रीत बुमराह को उप-कप्‍तान बनाया गया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल में ही खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications