टीम इंडिया में वापसी करने के लिए शिखर धवन बहा रहे हैं खूब पसीना, अभ्यास सत्र की तस्वीरें की साझा 

Picture Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram
Picture Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर अपने प्रैक्टिस सत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हालाँकि, यह तस्वीरें कहाँ की हैं इस बात का पता नहीं चल पाया है लेकिन कयास लग रहे हैं कि शिखर धवन बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी ट्रेनिंग जारी रखे हुए हैं।

Ad

बता दें कि शिखर धवन ने इस साल अब तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। टीम मैनेजमेंट ने काफी समय पहले ही उन्हें टेस्ट और टी20 टीम से ड्राप कर दिया था। वहीं, चयनकर्ताओं ने धवन को पिछले साल बांग्लादेश के दौरे के बाद से वनडे टीम में मौका नहीं दिया है। हालाँकि, धवन ने टीम में वापसी करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है जिसके लिए वो जमकर मेहनत भी कर रहे हैं।

17 जुलाई, शनिवार को बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज धवन ने अपने प्रैकिटस सत्र की तीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स की सुनहरे रंग की पैड्स पहन रखी हैं, जबकि भूरे रंग की टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहने बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गौरतलब है कि शिखर धवन आखिरी बार आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। 16वें सत्र में उन्होंने 11 मैचों में 41.44 की औसत और 142.91 के स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाये जिसमें तीन अर्धशतकीय परियां शामिल रहीं। धवन के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि उन्हें अगले महीने वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। हालाँकि, धवन की कोशिश रहेगी कि वह इस वर्ष भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी कर लें। आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके आंकड़ें बेहद शानदार रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications