बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का रिश्ता काफी पुराना है। अक्सर बॉलीवुड स्टार्स टीम इंडिया (Team India) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे हैं। वहीं, कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी भारतीय क्रिकेटर्स को अपना जीवनसाथी बनाया है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और एक्टर अक्षय कुमार के बीच डांस की जुगलबंदी देखने को मिली है।अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं जो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। यह 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट इसे प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर 'GoMastMalangJhoom' चैलेंज कर रही है और टैग करते हुए दूसरे सेलेब्स को भी इस गाने पर डांस करते हुए रील बनाने का टास्क दे रही है।टाइगर श्रॉफ ने अक्षय को इस गाने पर डांस करने का टास्क दिया था, जिसे उन्होंने पूरा किया। इस दौरान शिखर धवन भी उनके साथ मिलकर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आये। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने उन्हें ज्वाइन करने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postक्रिकेट की बात करें, तो शिखर धवन इन दिनों आईपीएल 2024 की तैयारियों में व्यस्त हैं। आगामी सीजन में धवन एक बार फिर पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब की टीम अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी, जो 23 मार्च को मुलानपुर में खेला जायेगा।आईपीएल 2024 के आगाज से पहले धवन ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसमें वह डीवाई पाटिल ब्लू टीम के लिए खेल रहे हैं। टाटा स्पोर्ट्स क्लब के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में उन्होंने 28 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम की हार नहीं टाल सकी। टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने इस मुकाबले को एक रन से जीता था।