आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का समापन होने के बाद कई खिलाड़ी अभी ब्रेक पर हैं। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 16वें चरण के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान बीते शुक्रवार को उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से खास मुलाकात की, जिसकी एक तस्वीर गब्बर ने सोशल मीडिया पर साझा की है।दरअसल, 2 जून (शुक्रवार) को धवन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों खिलाड़ी लकड़ी के बेंच पर बैठे हुए पोज देते हुए अपनी तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं और काफी कूल लग रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गब्बर ने कैप्शन में लिखा,युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत के दौरान। View this post on Instagram Instagram Postधवन की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और वह मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, गब्बर भाई अब जल्दी से चहल के साथ अपनी एक रील भी शेयर कर दो।शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का आईपीएल 2023 में रहा शानदार प्रदर्शनबाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आये थे। बतौर कप्तान भले वह टीम को ख़िताब जिताने में सफल साबित नहीं हुए लेकिन खिलाड़ी के तौर पर उनका प्रदर्शन उम्दा रहा था। उन्होंने इस सीजन 11 मैच खेले जिसमें 41.44 की औसत से 373 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और नाबाद 99 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।वहीं, दूसरी ओर 32 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने 14 मुकाबलों में 8.18 के इकॉनमी रेट से 21 बल्लेबाजों का शिकार किया। 16वें सत्र में चहल आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।