इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटाफ (Andrew Flintoff) के एक्सीडेंट होने की खबर आज सुबह आई। एक शो की शूटिंग के दौरान फ्लिंटाफ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उन्हें हॉस्पिटल में तत्काल प्रभाव से भर्ती कराया गया है। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट किया गया और अस्पताल ले जाया गया, हालांकि शुरूआती जो जानकारी आई है उसके मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं। लेकिन उनकी सेहत के लिए क्रिकेट जगत से लगातार दुआ मांगी जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट करते हुए फ्लिंटाफ के जल्दी ठीक हो जाने की प्रार्थना की है।पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एंड्रू फ्लिंटाफ के हादसे को लेकर चिंता जताई और उनके ठीक होने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अभी-अभी फ्लिंटाफ की कार दुर्घटना के बारे में सुना। मैं वास्तव में कामना और प्रार्थना करता हूं कि वह खतरे में न हो और वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए। वास्तव में उनके प्रति चिंता हो रही है।' आपको बता दें कि फ्लिंटाफ और अख्तर अपने समय में एक दूसरे के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए नजर आते थे और अब शोएब अख्तर ने उनकी चिंता की है और उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद जताई है।Shoaib Akhtar@shoaib100mphJust heard about car crash of @flintoff11 . I really wish & pray that he is not in danger and he recovers soon. Really concerned.3975137Just heard about car crash of @flintoff11 . I really wish & pray that he is not in danger and he recovers soon. Really concerned.एंड्रू फ्लिंटाफ के साथ कैसे घटी कार दुर्घटनाएंड्रयू फ्लिंटाफ बीबीसी के टीवी शो टॉप गियर की शूटिंग कर रहे थे। सोमवार 12 दिसंबर को सरे में अपने क्रू मेंबर्स के साथ शूट कर रहे थे और तभी उनका एक्सीडेंट हुआ। बीबीसी ने एक बयान जारी कर कहा, टॉप गियर टेस्ट ट्रैक पर फ्रेडी का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद क्रू में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज किया। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लिटांफ की इंजरी इतनी ज्यादा गहरी नहीं है कि उससे उनके जीवन को कोई खतरा हो। वो ट्रैक पर नॉर्मल स्पीड पर ही ड्राइव कर रहे थे।