भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अय्यर चोट के कारण आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियिशिप फाइनल से भी बाहर रहे थे। हालांकि इस दौरान वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहें और अपनी रिकवरी की अपडेट फैंस को देते रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अय्यर युवा खिलाड़ियों के साथ मस्ती भरे अंदाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं।युवा खिलाड़ियों के साथ अय्यर ने की मस्तीलखनऊ सुपर जायन्ट्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्रेयस अय्यर लखनऊ टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ गाने गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अय्यर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के गाने सैयां।।। गा रहे हैं। अय्यर के साथ सभी युवा खिलाड़ी इस गाने को गा रहे हैं। इस दौरान सभी एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं। श्रेयस अय्यर का यह मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। उनकी पीठ में इंजरी है। इस इंजरी के कारण ही वह लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि अय्यर अब अपने कमबैक के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपनी चोट से उबरने के लिए अय्यर ने सर्जरी भी कराई है। फिलहाल वह इस चोट को हराने के लिए एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। अय्यर की रिकवरी को देखते हुए फैंस यही मान रहे हैं कि वह एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। वहीं वह वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।