टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारतीय हॉकी टीम को प्रमुख टूर्नामेंट जीतने पर दी बधाई, BCCI ने शेयर किया वीडियो 

India Asian Hockey
फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-3 से मात देकर इतिहास रचा

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा स्टार्स शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy 2023) का खिताब जीतने पर बधाई दी है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-3 से मात देकर इतिहास रचा और ट्रॉफी अपने नाम की।

Ad

भारतीय टीम पूरे पांच सालों बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारत ने मलेशिया को हराकर इस टूर्नामेंट में अपना चौथा टाइटल जीता और इस इवेंट में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने के मामले में भारतीय हॉकी टीम अब पहले नंबर पर है। वहीं, इस टूर्नामेंट के इतिहास में पिछले 12 सालों में पहली बार किसी मेजबान देश ने खिताब जीता है। इस शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं।

बीसीसीआई ने 13 अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में गिल और अर्शदीप भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते दिख रहे हैं। गिल ने कहा, मैंने हमारी भारतीय हॉकी टीम को बधाई देना चाहता हूँ। वहीं, अर्शदीप बीच में बार-बार अपने अलग अंदाज में टीम को बधाई देते दिखे। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 गोल्ड। भारतीय हॉकी टीम को शुभकामनाएं देने के लिए एक विशेष संदेश।

गौरतलब है कि गिल और अर्शदीप मौजूदा समय में भारतीय के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। वहां, कल खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से शिकस्त दी। मैच में अर्शदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि गिल ने 47 गेंदों में 77 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications