भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि उनके लिए साल 2023 शानदार अनुभवों, मनोरंजन और सीख से भरा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया है कि उनके लिए यह साल कैसा रहा। गिल ने एक कागज की तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्होंने 2023 की शुरुआत से पहले अपने लक्ष्यों को लिख लिया था।दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 दिसंबर, 2022 को ये लक्ष्य तय किये थे। उनके लक्ष्य में सबसे ऊपर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाना भी शामिल था। उन्होंने वर्ल्ड कप और फैमिली को लेकर भी टारगेट तय किए थे। गिल इस वर्ष सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने काफी हद तक अपने लक्ष्य हासिल किए हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,ठीक एक साल पहले, मैंने इसे तय किया था। 2023 के ख़त्म होने के साथ यह वर्ष अनुभवों, कुछ बेहतरीन मौज-मस्ती और अन्य बेहतरीन सीखों से भरा रहा है।साल का अंत योजना के मुताबिक नहीं हुआ, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि हम अपने लक्ष्य के इतने करीब आ गए, अपना सब कुछ झोंक दिया। आने वाला वर्ष अपनी चुनौतियाँ और अवसर लेकर आएगा। उम्मीद है, हम 2024 में अपने लक्ष्यों के करीब पहुंच जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को अपने हर काम में प्यार, खुशी और ताकत मिलेगी। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी रही है। प्रोटियाज टीम के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में भी उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था।2023 में शुभमन गिल के प्रदर्शन पर एक नजर24 वर्षीय शुभमन गिल ने इस साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 48 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 46.82 की औसत से 2154 रन बनाये, जिसमें उनके बल्ले से सात शतक और 10 अर्धशतक निकले।