'श्रीलंका क्रिकेट टीम की गिरावट उनके खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
जयवर्धने और संगकारा के जाने के बाद से उन्हें ऐसे उच्च श्रेणी के खिलाड़ी नहीं मिले - सलमान बट

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka) का प्रदर्शन भारत के दौरे पर निराशाजनक ही रहा है। पहले टी20 सीरीज और अब वनडे सीरीज में टीम को करारी हार मिली और कुल छह मैचों में श्रीलंकाई टीम केवल एक ही टी20 मुकाबला जीत पाई। श्रीलंका क्रिकेट टीम के लगातार गिरते ग्राफ को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया है कि किस प्रकार श्रीलंका क्रिकेट टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी दिख रही है। साथ ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के जाने के बाद से श्रीलंका क्रिकेट टीम में कोई बेहतरीन खिलाड़ी नहीं आ पाया है।

Ad

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस सन्दर्भ में कहा कि, 'श्रीलंका क्रिकेट की गिरावट उनके खिलाड़ी हैं। उनके सभी युवा खिलाड़ी टी20 लीग क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं। उनकी टीम के प्रमुख प्रतिभाशाली खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेने जाते है, जबकि सबसे पहले और नंबर एक पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, जिसे श्रीलंका खिलाड़ियों को महत्वता देनी चाहिए। इसके अलावा जयवर्धने और संगकारा के जाने के बाद से उन्हें ऐसे उच्च श्रेणी के खिलाड़ी नहीं मिले। जो खिलाड़ी प्रतिभा दिखाते हैं, उनका प्रदर्शन निरंतर नहीं रह पाता है।'

श्रीलंकाई क्रिकेट का प्रदर्शन पिछले कई सालों में काफी गिरा है। हालांकि पिछले साल हुए एशिया कप में टीम ने फाइनल जीतकर ख़िताब अपने नाम किया था। लेकिन वनडे क्रिकेट में टीम लगातार निराशाजनक खेल दिखा रही है। भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सभी मुकाबले गँवा दिए और तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम केवल 73 रन पर ही ऑल आउट हो गई। साथ ही वनडे क्रिकेट में श्रीलंका टीम को सबसे बड़ी हार मिली है। श्रीलंका टीम की अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड दौरा है, जहाँ टीम को पहले दो टेस्ट मैच और उसके बाद तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications