टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, प्रमुख सीरीज के लिए निभाएंगे जिम्मेदारी

Photo Courtesy: Karnataka State Cricket Association
Photo Courtesy: Karnataka State Cricket Association

आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कोच की भूमिका इंडिया ए के कोच सीतांशु कोटक (Sitansu Kotak) निभाएंगे। 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड में खेले जाने वाली ये श्रृंखला में नियमित कोच राहुल द्रविड़ और उनकी स्टाफ टीम को एशिया कप और भारत में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर आराम दिया गया है।

Ad

पहले वीवीएस लक्ष्मण संभालने वाले थे जिम्मेदारी

आयरलैंड टी20 दौरे के लिए पहले अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण निभाने वाले थे, मगर उन्होंने बैंगलोर में होने वाली इमर्जिंग कैंप की वजह से अपना नाम वापस ले लिया। मालूम हो कि लक्ष्मण पिछले आयरलैंड दौरे पर टीम के मुख्य कोच बन कर टीम के साथ गए थे।

अगर कोटक के कोचिंग अनुभव की बात करें तो, उनके पास इंडिया ए को कोचिंग करने का अच्छा अनुभव रहा है और साथ ही साथ वे एनसीए में बल्लेबाजी कोच की भी भूमिका निभाते हैं। कोटक के पास बेहतरीन मौका होगा कि वे अपने इस अनुभव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भुनाएं और टीम इंडिया की सीरीज जीत में मदद करें।

बता दें कि इस टी20आई सीरीज के लिए टीम ज्यादातर युवा चेहरे को मौका दिया गया है और अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को आगे आने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। इस सीरीज में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे जो खुद एक साल से ज्यादा समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहें हैं। इसके साथ ही इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हो रही है जिन्हें चोट के कारण लगभग एक साल बाद भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा।

आयरलैंड टी20 दौरे के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications