8 जुलाई को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पूरी दुनिया में दादा के नाम से मशहूर थे। अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 400 से भी ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गांगुली के समय भारत के कई क्रिकेटरों ने अपनी जगह बनाई जो बाद में जाकर टीम इंडिया के दिग्गज बने। इस लिस्ट में हरभजन, युवराज, धोनी जैसे कई स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है। बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके गांगुली ने अपना बर्थ डे बेहद सादगी भरे अंदाज में अपने घर पर परिवार संग मनाया। गांगुली के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।गांगुली ने परिवार संग मनाया 51वां बर्थ डेभारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके सौरव गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो सौरव गांगुली अपना 51वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं। गांगुली का यह बर्थडे सेलिब्रेशन अपने परिवार के साथ रहा। उन्होंने बेहद सादगी भरे अंदाज में परिवार के बीच अपने घर पर केक काटा और अपना 51वां जन्मदिन मनाया। सौरव के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना गांगुली साथ नजर आ रही हैं। फैंस को दादा का इस सादगी से और परिवार के बीच जन्मदिन मनाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है।RevSportz@RevSportzScenes from Dada's birthday celebration at his home!! #HappyBirthdayDADA #SouravGanguly27462Scenes from Dada's birthday celebration at his home!! #HappyBirthdayDADA #SouravGanguly https://t.co/czG1le5xedआपके बता दें कि गांगुली भारतीय क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्हें ऑफ साइड का बेताज बादशाह भी माना जाता था। गांगुली ने अपने शानदार बैटिंग के दमपर पर पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में अपने फैंस बनाया। बैटिंग के अलावा गांगुली को उनके एग्रेसिव अंदाज के लिए भी पूरे दुनिया में जाना जाता है। सौरव गांगुली की कप्तानी में ही साल 2002 में श्रीलंका के साथ भारत संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी।