विश्व कप में अहम भूमिका में नजर आएंगे सौरव गांगुली, विशेष टीम का बने हिस्सा

काम लगातार प्रगति पर है और तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा: सौरव गांगुली (Pic Credit: Instagram)
काम लगातार प्रगति पर है और तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा: सौरव गांगुली (Pic Credit: Instagram)

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारत की पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर से अपनी दादागिरी दिखाने को तैयार हैं। मगर इस बार ये तैयारी मैदान में खेलने को लेकर नहीं बल्कि खेल के मैदान को ठीक करने को लेकर होगी।

Ad

जी हां, ईडन गार्डेंस में होने वाले वनडे विश्व कप के दुरुस्त आयोजन के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने गांगुली को 12 सदस्यीय विशेष कमिटी का हिस्सा बनाया है, जो इस मैदान के विकास कार्य पर नजर रख सके। गांगुली ने ईडन गार्डेंस का दौरा करने के बाद समिति की भूमिका में भाग लेने के लिए सहमति भी जाता दी है और साथ ही उन्होंने कहा है कि काम लगातार प्रगति पर है और तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि विश्व कप में कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 5 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल का महामुकाबला भी शामिल होगा। गांगुली के अलावा, पूर्व कैब प्रेसिडेंट अविशेक डालमिया भी समिति का हिस्सा है और साथ ही सीएब के प्रमुख स्नेहाशीष गांगुली भी शामिल है।

सब कुछ बहुत सहजता से हो रहा - स्नेहाशीष गांगुली

सारे कामों की प्रक्रिया की बात करते हुए स्नेहाशीष गांगुली ने आश्वासन दिया कि सब कुछ बहुत सहजता से हो रहा है और वे प्रतियोगिता में एक विशाल सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। स्नेहाशीष ने कहा,

हमने विश्व कप के लिए 12 सदस्यों की समिति बनाई है। सौरव और अविशेक, जो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं, उन्हें भी शामिल किया गया है। हम सभी इस महान यज्ञ में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।

मालूम हो कि वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होना है, जहां पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। वहीं, ईडन गार्डेंस में पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications