न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका का प्रमुख तेज गेंदबाज

लुंगी एनगिडी पीठ दर्द के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं
लुंगी एनगिडी पीठ दर्द के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) पीठ दर्द के कारण न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ दूसरे व अंतिम टेस्‍ट बाहर हो गए हैं। टीम ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

Ad

25 साल के तेज गेंदबाज पहले टेस्‍ट में भी नहीं खेले थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 276 रन की विशाल शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका के टेस्‍ट कप्‍तान डीन एल्‍गर ने पत्रकारों से कहा, 'क्‍योंकि पिछले सप्‍ताह वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। मुझे नहीं लगता कि उनका गेंदबाजी भार टेस्‍ट मैचों की तैयारी के स्‍तर का होगा। उन्‍होंने हमारे साथ ट्रेनिंग नहीं की। वह सिर्फ छोटे रन-अप से गेंदबाजी कर रहे हैं, जो हमारे लिए तगड़ा झटका है।'

एल्‍गर ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि लुंगी एनगिडी हमारी गेंदबाजी ईकाई का प्रमुख हिस्‍सा हैं। तो वो जिस स्थिति में हैं, वो निराशाजनक है।'

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्‍ट में चार तेज गेंदबाजों कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन, डुआने ओलीवर और ग्‍लेटन स्‍टरमन के साथ मैदान संभाला था, लेकिन यह रणनीति काम नहीं आई। स्‍टरमन का डेब्‍यू निराशाजनक रहा। उन्‍होंने 124 रन खर्च करके एक विकेट लिया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे टेस्‍ट में लुथो सिपाम्‍ला या फिर केशव महाराज में से किसी के साथ उतर सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हैं तो एल्‍गर ने कहा कि चयन में बदलाव की बड़ी संभावना है। एल्‍गर ने कहा, 'मुझे पता है कि हमारी टीम के लड़कों में विश्‍वास की कमी है। हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का पहले टेस्‍ट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 95 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 482 रन बनाए थे। फिर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 111 रन पर सिमटी और इस तरह न्‍यूजीलैंड ने एक पारी और 276 रन के विशाल अंतर से पहला टेस्‍ट जीता।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications