भारत के खेल मंत्री ने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान

एशिया कप में जाने का फैसला गृह मंत्रालय करेगा - अनुराग ठाकुर
एशिया कप में जाने का फैसला गृह मंत्रालय करेगा - अनुराग ठाकुर

एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में अपना जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो अगले साल होने वाले विश्व कप में भी पाकिस्तान की भागीदारी शायद ही हो पाएगी। इस विषय पर भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने यह साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान का दौरा करना गृह मंत्रालय का फैसला होगा और इस समय वह किसी की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे है।

Ad

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर कहा कि, 'यह बीसीसीआई का मामला है और वही इस पर टिप्पणी करेंगे। भारत खेलों में एक महाशक्ति है, जहां कई विश्व कप आयोजित किए गए हैं। एकदिवसीय विश्व कप भी अगले साल भारत में होगा और दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। क्योंकि आप किसी भी खेल में भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकते। भारत ने खेलों, खासकर क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है, तो अगले साल विश्व कप का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होगा। एशिया कप में जाने का फैसला गृह मंत्रालय करेगा क्योंकि पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है और इस समय भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है।'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया BCCI को करारा जवाब

पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के बयान से पीसीबी काफी नाराज और हैरान है। इस तरह की बयानबाजी से एशिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दरार पैदा होंगी और साथ ही अगले साल होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी और भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबलों को प्रभावित कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ACC के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसलिए हम चाहते हैं कि एशिया क्रिकेट काउंसिल इस संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications