कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल के एकसाथ खेलने पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, फैंस ने किये एक से बढ़कर एक ट्वीट

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दो साल से ज्‍यादा समय के साथ भारतीय टीम के लिए एकसाथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार इंग्‍लैंड के खिलाफ 2019 विश्‍व कप के मैच में एकसाथ मैच खेला था।

Ad

दोनों रिस्‍ट स्पिनर्स का एकसाथ खेलते हुए शानदार संयोजन था और अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में दोनों फिर साथ खेल रहे हैं। भारतीय टीम पहले वनडे में गेंदबाजी कर रही है और कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल से उम्‍मीद है कि वह अपना प्रभाव जमा पाएंगे।

कुलदीप-चहल के साथ खेलने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्‍त प्रतिक्रियाएं

लंबे समय बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ खेलते देखकर फैंस काफी खुश हुए। वो दोनों गेंदबाज साथ में गेंदबाजी करके विरोधी टीम के बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाते हुए देखने को बेताब हैं।

देखिए दोनों के साथ खेलने पर कैसे ट्वीट्स किए गए:

Ad

(युजी चहल और कुलदीप यादव हमारे कुलचा, 2019 विश्‍व कप में इंग्‍लैं के खिलाफ एजबेस्‍टन में खेले गए वनडे मैच के बाद पहली बार वनडे मैच की प्‍लेइंग XI में साथ में नजर आ रहे हैं।)

Ad

(देखकर अच्‍छा लगा कि भारत ने कुलदीप और चहल के साथ मैदान संभाला। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इनका संयोजन अच्‍छा खेलेगा, विशेषकर कुलदीप। यह उनके लिए बड़ी सीरीज है।)

Ad

(कुलचा आखिरकार। कुलदीप जब चहल के साथ हो तो गेंद से उनकी औसत 22 की है। बिना चहल के कुलदीप की औसत उछलकर 36 पहुंची।)

Ad

(जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ में खेले हो- 34 वनडे। कुलदीप यादव - 65 विकेट, 22.74 औसत, 4.94 इकोनॉमी, 27.60 स्‍ट्राइक रेट। युजवेंद्र चहल - 53 विकेट, 29.26 औसत, 5.24 इकोनॉमी, 33.53 स्‍ट्राइक रेट। भारत जीता 24, हारा-9, टाई 1( विजयी प्रतिशत 70.59) पहली बार साथ खेले 3-9-2017 कोलंबो में। आखिरी बार साथ खेले 30-6-2019 बर्मिंघम (बनाम इंग्‍लैंड)।)

Ad

(कुलदीप और चहल की दो साल और 17 दिन बाद वापसी।)

Ad

(कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल 2019 विश्‍व कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के बाद एकसाथ लौटे। आखिरकार कुलचा की वापसी।)

(कुलचा को दोबारा एकसाथ देखकर उत्‍सुकता हुई।)

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications