पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट क्यों खेलना चाहिए

India v England - 4th T20 International
हमेशा से टेस्ट क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद है - गौतम गंभीर

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में वह टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन गए हैं जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में वह अपना शानदार फॉर्म खोज रहें हैं। हाल ही में भारत के पूर्व कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्यकुमार यादव को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बताया था और अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सूर्यकुमार यादव के टेस्ट क्रिकेट खेलने पर सहमति जताई है। FICCI के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया है कि, 'क्यों सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए।'

Ad

इस कार्यक्रम में गौतम गंभीर से सबसे पहले पूछा गया कि, 'क्रिकेट का कौन-सा फॉर्मेट उन्हें पसंद है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमेशा से टेस्ट क्रिकेट और यही फॉर्मेट देखना ज्यादा पसंद है। साथ ही उनसे पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए, जिसपर उन्होंने चौंकते हुए कहा कि, 'क्यों नहीं खेलना चाहिए जबकि उन्हें क्यों खेलना चाहिए यह मैं बताता हूँ। मेरे अनुसार मुझे क्रिकेट में अनोर्थोडोक्स और अपरंपरागत वाले खिलाड़ी पसंद रहते है और यही खूबी सूर्यकुमार यादव में है। इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी चुना जाना चाहिए।'

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया है और आते ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ दी है। लेकिन एकदिवसीय और टेस्ट फॉर्मेट में उनका चमकना बाकी है। वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने कई मैच खेलें हैं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अभी उनको मौका नहीं मिला है। सूर्यकुमार यादव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 77 मैच खेलें हैं और 44 से ज्यादा के औसत से 5326 रन बनायें है। इस दौरान उन्होंने 14 शतक भी अपने नाम किये हैं। मुंबई के लिए वह प्रथम श्रेणी में कई मौकों पर अपना अहम योगदान दे चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications