भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल ने पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियां हासिल की है। फैंस और क्रिकेट पंडितों ने टीम चयन, रणनीति व टीम संयोजन के बारे में काफी बातचीत की। अब डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के कमेंट्री पैनल ने अपनी भविष्‍यवाणी का खुलासा किया है, जिसकी क्लिप आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट की है।स्‍टार कमेंटेटर्स पैनल ने भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खिताबी दावेदार के लिए अपनी पसंद बताई है। क्रैग मैकमिलन और साइमन डुल ने न्‍यूजीलैंड का खुलकर समर्थन किया और कहा कि न्‍यूजीलैंड के पास आईसीसी प्रतियोगिता में सूखा खत्‍म करने का मौका है।साइमन डुल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से आपको सिक्‍का उछालना चाहिए अगर आप पता करना चाहते हैं कि कौन जीतेगा। मगर मेरे ख्‍याल से न्‍यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। हालांकि, यह मुकाबला काफी करीबी होने की उम्‍मीद है। यह मुकाबला रोमांचक होगा।' क्रैग मैकमिलन ने कहा, 'मुझे इस सवाल से नफरत है। मगर निजी विचार है कि न्‍यूजीलैंड जीतेगा।'"I hate that question, but ..."The commentators predict the winner of the upcoming #WTC21 Final 🧙‍♂️Who do you think will come out on top? pic.twitter.com/LR4ETVpmLz— ICC (@ICC) June 18, 2021महान सुनील गावस्‍कर ने अपनी पसंदीदा टीम के रूप में भारत को चुना और समझाया कि टीम इंडिया के पास प्रभावी खिलाड़ी हैं, जो बड़े मंच पर फर्क पैदा कर सकते हैं। गावस्‍कर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से भारत जीतेगा। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्‍योंकि भारतीय हूं। मेरा मानना है कि भारत के पास न्‍यूजीलैंड की तुलना में ज्‍यादा प्रभावी खिलाड़ी हैं।'इयान बिशप ने दिया सबसे अनोखा जवाबश्रीलंका के पूर्व कप्‍तान कुमार संगकारा ने काफी कूटनीतिक जवाब दिया, लेकिन साथ ही कहा कि न्‍यूजीलैंड को मौजूदा फॉर्म के आधार पर बढ़त हासिल है।संगकारा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से क्रिकेट की जीत होगी। भारत की टीम बेहतर संतुलित है। मगर न्‍यूजीलैंड अपने फॉर्म के कारण थोड़ा आगे रहेगी। यह शानदार मुकाबला होने वाला है। दो सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेंगी, इससे ज्‍यादा आप किसी चीज की उम्‍मीद नहीं कर सकते हैं। जी हां मुझे उम्‍मीद है कि यह बेहद करीबी और अच्‍छा मुकाबला होगा।'मगर इयान बिशप ने इस मामले में सबसे अनोखा जवाब दिया। बिशप ने अनुमान लगाया कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल ड्रॉ होगा। उन्‍होंने कहा, 'मौसम को देखते हुए मैं बीच का रास्‍ता अपनाऊंगा और कहूंगा कि ये मुकाबला ड्रॉ होगा।'भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। मौसम के बारे में जानकारी मिली है कि अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में हो सकता है कि इयान बिशप का अनुमान सबसे सही निकले।