इंग्लैंड के और ऑस्ट्रेलिया के एशेज 2023 2-2 के बराबरी पर ड्रॉ हुआ। इस सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कहा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बच्ची इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और इंग्लिंश टीम की सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी माने जानी वाली जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड से मजेदार सवाल किया। बच्ची ने दोनों से पूछा कि आप दोनों में ज्यादा तेज गेंदबाज कौन है।स्टुअर्ट ब्रॉड या जेम्स एंडरसन कौन है ज्यादा तेजस्काई स्पोर्ट्स् क्रिकेट ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बच्ची एक जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से पूछा कि आप दोनों में से गेंदबाजी में ज्यादा तेज कौन है? इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, ‘मुझसे एंडरसन 4 साल बड़े हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी पेस है’। इसके बाद ब्रॉड ने एंडरसन की ओर देखते हुए आगे कहा कि ‘शायद इसमें आगे तुम हो जब तुम्हारे लाल बाल थे।’Sky Sports Cricket@SkyCricket"When you had your red hair, did that give you a bit more pace?" Stuart Broad and Jimmy Anderson answer fan questions! pic.twitter.com/Cq5kwuD8i450133"When you had your red hair, did that give you a bit more pace?" 😅⚡Stuart Broad and Jimmy Anderson answer fan questions! pic.twitter.com/Cq5kwuD8i4ब्रॉड के जवाब के बाद एंडरसन ने कहा कि ‘हां जब मैं यंग था तो मैं काफी तेज था। ब्रॉड अपने पूरे करियर में खुद को 82 मील प्रति घंटे पर सीमित रखा। पर मैंने 90 मील प्रति घंटे से गेंदबाजी शुरू की थी और अब यह कम हो गया है।’आपको बता दें कि एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान स्टुअर्ट बॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस दौरान 602 विकेट अपने नाम किए हैं। ब्रॉड की बादशाहत एशेज सीरीज में भी है। वह एशेज सीरीज में इंग्लैंड की ओर 150+ विकेट लेने वाले इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं।