WTC Final : विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर भड़के सुनील गावस्कर, उठाया बड़ा सवाल

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के पांचवे दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। कोहली को निशाने पर लेते हुए गावस्कर ने कहा कि कोहली से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने क्या शॉट मारा था।

Ad

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली अजिंक्य रहाणे के साथ 40 रन बना कर नाबाद थे, और दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। 5वें दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की और दरकार थी। भारतीय टीम के समर्थकों को उम्मीद थी कि कोहली, रहाणे के साथ मिल कर एक बड़ी पारी खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया के 444 रनों के लक्ष्य का पीछा कर भारत को चैंपियन बना देंगे। मगर कोहली स्कॉट बोलैंड की एक बाहर की गेंद को ड्राइव मारने के चक्कर में स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे और इसके साथ ही भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। कोहली के आउट होने के बाद भारत के सभी बल्लेबाज भी जल्द पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 234 रनों पर सिमट गई, और ऑस्ट्रेलिया ने WTC का खिताब 209 रनों से जीत लिया।

वो खराब और एक साधारण शाॅट था- सुनील गावस्कर

भारत की हार से निराश सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए विराट कोहली के ऑउट होने के तरीके पर सवाल खड़ा किए और उनकी शाॅट को खराब और साधारण बताया। गावस्कर ने कहा,

यह एक खराब शॉट था। यह एक आम शॉट था। आपको कोहली से पूछना चाहिए कि वह कौन सी शॉट खेल रहे थे। वह एक शॉट आउटसाइड द ऑफ स्टंप था। हम इतनी बात करते हैं कि जब आप मैच जीतने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आपको एक लंबी पारी की आवश्यकता होती है। आपको उसे जीतने के लिए एक हंड्रेड प्लस पारी की आवश्यकता होती है । लेकिन अगर आप एक ऐसा शॉट खेलेंगे जो ऑफ स्टंप से इतना दूर है, तो आप कैसे हंड्रेड प्लस पारी खेल पाएंगे।

कोहली के विकेट का विश्लेषण करते हुए, गावस्कर ने आगे कहा कि शायद उन्होंने अपने अर्धशतक को पूरा करने के लिए वह एक उत्साहपूर्वक ड्राइव को चुना क्योंकि वह एक रन प्राप्त करके अपना अर्धशतक पूरा करना चाहते थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications