पूर्व भारतीय कप्तान ने केएल राहुल की तारीफों के बांधे पुल, विराट कोहली से की तुलना

India v Zimbabwe - ICC Men
राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली

कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। राहुल ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिलकर 100 से अधिक रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल वक्त से निकालते हुए मुकाबला जितवा दिया। केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ हर जगह हो रही और कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी सूझबूझ भरी पारी को लेकर अपनी अहम राय रखी है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी राहुल की तारीफों के पुल बांधे हैं और उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की है।

Ad

सुनील गावस्कर ने राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि हमने पहले भी कहा था कि, 'उनके पास तकनीक और स्वभाव है लेकिन कभी-कभी आपको किस्मत की भी जरूरत होती है। विराट कोहली की तरह ही वह अपनी पहली गलती पर आउट हो रहे थे, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज विराट कोहली जैसी नहीं थी। विराट कोहली आउट हो जाते थे लेकिन फिर भी उनकी बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास झलकता था। आप राहुल के बारे में यह नहीं कह सकते थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की उसमें उनका आत्मविश्वास झलका है और वह अंत तक डटे रहे।'

टेस्ट सीरीज में ख़राब फॉर्म के चलते केएल राहुल को उपकप्तानी और टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने आगाज बेहतरीन किया है। राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 7 चौके 1 छक्का शामिल रहा। वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के इस पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर राहुल की फोटो के साथ लिखा कि केएल राहुल ने दबाव में बेहतरीन संयम रखा और एक शानदार पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने भी बढ़िया साथ निभाया और टीम इंडिया को एक अच्छी जीत मिली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications