Sunile Narine T20 World Cup Trophy: अमेरिका और वेस्टइंडीज में सयुंक्त रूप से आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में आधे मुकाबले खत्म हो चुके हैं। मेजबान विंडीज ने आज न्यूजीलैंड को मात देकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाये। 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम महज 136 रन बना सकी और मुकाबले को 13 रन से गंवा दिया लेकिन इस मुकाबले की शुरुआत से पहले विंडीज टीम से बाहर चल रहे दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन को मैदान पर देखा गया।टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आये सुनील नरेनटी20 वर्ल्ड कप 2024 के 27वें मुकाबले के दौरान विंडीज टीम के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ट्रॉफी के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाते नजर आये। सुनील नरेन को मैदान पर देख विंडीज फैन्स में भी ख़ुशी देखने को मिली। बता दें कि सुनील नरेन इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद उनसे कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बातचीत भी की थी। लेकिन उन्होंने वापसी करने से इंकार कर दिया था सुनील नरेन ने अपने देश के लिए दो-दो टी20 वर्ल्ड जीते हैं। कर्टली एम्ब्रोस ट्रॉफी लेकर मैदान पर उतरेएकतरफ जहाँ सुनील नरेन ट्रॉफी संग फोटो खिंचवाते दिखे तो मैदान पर ट्रॉफी को लाने का कार्य विंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कर्टली एम्ब्रोस ने किया। ब्रायन लारा स्टेडियम पर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया है और आगामी कई मैच इसी मैदान पर खेले जायेंगे। View this post on Instagram Instagram Postवेस्टइंडीज ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में मेजबान टीम C2 के रूप में सुपर-8 में अन्य टीमों से मुकाबला करती नजर आएँगी। वेस्टइंडीज का मुकाबला B1 यानी स्कॉटलैंड/इंग्लैंड से 19 जून को होगा तो A2 यानी यूएसए/पाकिस्तान से खेला जायेगा और अंतिम मुकाबले में विंडीज टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे पहले पापुआ न्यू गिनी उसके बाद युगांडा और फिर न्यूजीलैंड को मात दी है। विंडीज टीम का अगला मुकाबला 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा।