IPL का अगला सीजन MS Dhoni खेलेंगे? Suresh Raina ने दिया चौंकाने वाला जवाब; देखें वीडियो 

एमएस धोनी की गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है (PC: Espn)
एमएस धोनी की गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है (PC: Espn)

Suresh Raina On MS Dhoni IPL Future Plan: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अब तक फैंस का खूब मनोरंजन किया है। मौजूदा सीजन को धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा है। लेकिन इस बीच धोनी के करीबी दोस्त और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उनके आईपीएल करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Ad

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के इस सीजन में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस दौरान वह मैचों के दौरान अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों से भी मिलते रहते हैं और उनसे जुड़ी बातें फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं।

MS Dhoni के आईपीएल के अगले सीजन में खेलने को लेकर Suresh Raina ने दी प्रतिक्रिया

जियो सिनेमा पर एक चर्चा के दौरान टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और सुरेश रैना से शो के प्रेजेंटर द्वारा एमएस धोनी के आईपीएल के अगले सीजन में खेलने को लेकर एक सवाल पूछा गया।

इसके जवाब में आरपी सिंह ने कहा,

लग तो नहीं रहा है कि आखिरी सीजन होगा।

वहीं, रैना ने इस सवाल का जवाब एक शब्द में देते हुए कहा,

खेलेंगे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए धोनी ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने हार्दिक पांड्या को निशाना बनाते हुए पारी के आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई थी। धोनी ने चार गेंदों नाबाद 20 रन बनाये।

"MS Dhoni को भोजपुरी कमेंट्री पसंद है"- सुरेश रैना

आईपीएल के 17वें सीजन का फैंस कई अलग-अलग भाषाओं की कमेंट्री का लुत्फ़ उठा रहे हैं। इनमें इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती, तमिल जैसी कई अन्य भाषाएँ शामिल हैं। रैना ने बताया कि एमएस धोनी को भोजपुरी कमेंट्री पसंद है।

इस संदर्भ में बात करते हुए रैना ने बताया,

एमएस धोनी भोजपुरी कमेंट्री पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत ही गजब कमेंट्री कर रहे भोजपुरिया में। मैंने उनसे कहा कि हरियाणवी भी अच्छी है।

धोनी अब आईपीएल में 19 अप्रैल को एक्शन में दिखेंगे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications