भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की गिनती विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है, जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में भी रैना के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। हालाँकि, संन्यास लेने के बाद बाएं हाथ के यह बल्लेबाज बेहद कम ही मौकों पर खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये रैना नियमित रूप से सक्रिय रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका के साथ दिख रहे हैं।दरअसल, 36 वर्षीय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में मिस्टर आईपीएल अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों का एक अलग ही स्वैग देखने को मिला। रैना ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,बचपन से दोस्त। View this post on Instagram Instagram Postउनके इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'भाभी भईया की शर्ट पहनी हो क्या?' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'क्यूट कपल।'बता दें कि रैना और प्रियंका की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। बाएं हाथ के पूर्व स्टार बल्लेबाज रैना और प्रियंका बचपन के दोस्त हैं। रैना ने अपने क्रिकेट की शुरुआती कोचिंग अपनी पत्नी के पिता सतपाल से ही ली थी। इसी दौरान उनकी प्रियंका से दोस्ती हुई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियंका ऑस्ट्रेलिया चली गईं और रैना भारत के लिए खेलने लगे। इसके 8 सालों बाद दोनों की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई, जहाँ रैना ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था।इसके बाद 3 अप्रैल 2015 में शादी रचाई थी। वर्तमान समय यह कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं। इन दिनों रैना बतौर क्रिकेट कमेंटेटर अपनी पारी की दूसरी शुरुआत कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें कई निजी टूर्नामेंट्स में भी खेलते हुए देखा जाता है।