भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट जगत में अपना नाम स्थापित कर लिया है। तिलक बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने में भी माहिर हैं। 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी आखिरी बार इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेली गई तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट में खेलते नजर आये थे। इन दिनों तिलक ब्रेक पर हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, जिसकी एक झलक फैंस को उनके इंस्टा पोस्ट पर देखने को मिली।तिलक वर्मा आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं। हाल ही में जिम सेशन के बाद की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। इस तस्वीर में वह युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और फिटनेस कोच ए आई हर्षा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,पम्प्ड अप (उत्तेजित) View this post on Instagram Instagram Postतिलक की इस पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल किया। सूर्या ने लिखा, 'एक ही आदमी पम्प्ड अप लग रहा फोटो में भाई।' दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज का इशारा अर्शदीप की ओर है, क्योंकि उनके चेहरे के हाव भाव बाकी दोनों से अलग लग रहे हैं।गौरतलब है कि सूर्या और तिलक दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और 17वें सीजन में एक बार वे पांच बार की टाइटल विजेता मुंबई का हिस्सा होंगे। 16वें सीजन में 21 वर्षीय तिलक का प्रदर्शन उम्दा रहा था, जिसकी बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम से बुलावा आया था। उनका टी20 और वनडे डेब्यू हो चुका है। हालाँकि, जिस तरह से तिलक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था, वो उसे जारी रख पाने में सफल नहीं हुए। पूरी उम्मीद है कि आईपीएल के आगामी सीजन में बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर से अपनी खोई फॉर्म हासिल कर लेगा।