विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया। इसी बात को लेकर एक फैन ने 'सूर्या दादा' को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की, जिसका उन्होंने बेहद मजेदार तरीके से जवाब दिया।दरअसल, एक यूजर ने सूर्या का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में वह डगआउट में बैठकर कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए पहले मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजी के समय का है। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,सर डगआउट में बैठके क्या खाते रहते हो, ग्राउंड पर जाके 2-4 छक्के मार आओ।दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट को रीट्वीट करे हुए लिखा,ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी पे दे भाई।बता दें कि 33 वर्षीय बल्लेबाज सूर्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। वर्ल्ड कप में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर को में बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीनों का फॉर्म भी बेहद शानदार चल रहा है। यही वजह है कि सूर्या को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल रही। हालाँकि, उनका भी हालिया फॉर्म अच्छा रहा है लेकिन वनडे में उनका अनुभव भी उन तीनों बल्लेबाजों से कम है। पूरी उम्मीद है कि आने वाले मैचों में शायद उन्हें वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करने का मौका मिल जाये।सूर्यकुमार यादव का वनडे करियरदाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने अपने वनडे करियर में अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.79 की औसत से 667 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं और 72* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।वहीं टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहद शानदार रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने खेले तीनों मैच जीते हैं। इवेंट में अब भारतीय टीम अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी, जो 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है।