भारतीय टीम के हर खिलाड़ियों को फैंस का जमकर प्यार मिलता है। यहां हर प्लेयर को फैंस अपने सर आंखों पर रखते हैं। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर की लाइफ से जुड़ी हर बाते जानना चाहते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सेक्सी लुक में नजर आएं। अपने सेक्सी लुक में सूर्या का स्वैग अलग ही लेवल पर देखने को मिला। सोशल मीडिया पर सूर्या के इस अंदाज का वीडियो सामने आया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।सूर्या का दिखा सेक्सी लुकभारतीय टीम के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव तैयार होते दिख रहे हैं। सूर्यकुमार इस वीडियो में ब्लैक कलर की शूट में किलर अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं वह तैयार होकर वॉक करते हुए दिख रहे हैं। सूर्या के इस वीडियो में उनके बॉडी पर बना टैटू भी दिख रहा है। सूर्यकुमार यादव ब्लैक शूट में काफी शानदार दिख रहे हैं। वहीं उनकी हेयर स्टाइल भी काफी अच्छी दिख रही है। सूर्यकुमार यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार और अनोखी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उनके शॉट्स की पूरी दुनिया दिवानी है। सूर्या का बल्ला खास तौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में जमकर चलता है। वह अभी मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टी20 बैट्समैन हैं।गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव आखिरी बार आईपीएल 2023 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उनका बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला था। इस सीजन उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेलते हुए शानदार शतक भी लगाया था। पूरे सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचाया था।