भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। वहीं टेस्ट मैचों के बाच टीम इंडिया को कैरेबियाई धरती पर तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज के बीच भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में अपना दमखम दिखा रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी में सूर्या वेस्ट जोन से खेल रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सूर्यकुमार यादव नेट्स में एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं।बल्ले से धमाका करने को तैयार सूर्यकुमार यादवभारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह नेट्स में एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्या के इन शॉट्स को देख यही लग रहा है कि वह दिलीप ट्राफी में विरोधी टीम के गेंदबाजों पर जमकर बरसेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिलीप ट्रॉफी में विरोधी टीम के गेंदबाज गेंदबाज कैसे सूर्यकुमार यादव को शांत रख पाएंगे। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार और अनोखी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उनके शॉट्स की पूरी दुनिया दिवानी है। सूर्या का बल्ला खास तौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में जमकर चलता है। वह अभी मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टी20 बैट्समैन हैं।गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव आखिरी बार आईपीएल 2023 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उनका बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला था। इस सीजन उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेलते हुए शानदार शतक भी लगाया था। पूरे सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचाया था।