पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अभियान की शुरुआत वार्म अप मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ की पाकिस्तान ने पहले दमदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज टीम को 130 रनों पर रोका और फिर आसानी के साथ 7 विकेट रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा लेकिन उससे पहले उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपने ही खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। बाबर आजम द्वारा उनको बूढ़ा कहने की बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई है।दरअसल, मैच के पहले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की एक गेंद पर लेंडल सिमंस टैप करके सिंगल चुराने में कामयाब रहे। पॉइंट की दिशा में खड़े शादाब खान दौड़े, लेकिन रन आउट करने में नाकाम रहे। इस असफल प्रयास पर बाबर आजम गुस्से में आकर शादाब खान को बोले, 'बूढ़ा हो गया है.. बूढ़ा हो गया है.. जवानी में ये रन आउट कर देता। उनका अपनी साथी खिलाड़ी को इस प्रकार ट्रोल करना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। शादाब खान पाकिस्तान टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। उनका इस प्रकार का प्रयास देखकर कप्तान को नाराजगी हुई और उन्होंने अपने ही अंदाज़ में उन्हें मैदान पर सुनाई।Munib Hamid@MunibHamid"Budha hogaya hai"? 😂Babar Azam to Shadab after a slow throw during practice match against WI today 😂😂#t20worldcup2021 #Pakistan #westindies10:29 AM · Oct 18, 2021154"Budha hogaya hai"? 😂Babar Azam to Shadab after a slow throw during practice match against WI today 😂😂#t20worldcup2021 #Pakistan #westindies https://t.co/GIlcJz9ANkSaj Sadiq@SajSadiqCricketBabar Azam to 23-year old Shadab Khan during today's match against West Indies after Shadab failed to run out a batter "Buddha Ho Gaya, Buddha Ho Gaya, Jawani vich tera run out se" #T20WorldCup #PAKvWI11:11 AM · Oct 18, 20214357222Babar Azam to 23-year old Shadab Khan during today's match against West Indies after Shadab failed to run out a batter "Buddha Ho Gaya, Buddha Ho Gaya, Jawani vich tera run out se" #T20WorldCup #PAKvWIपाकिस्तान ने जीता विंडीज के खिलाफ पहला वार्म अप मैचबाबर आजम और फखर जमान की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी। बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर 58 रनों की साझेदारी कर मैच को अपनी पकड़ में कर लिया। बाबर आजम 50 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और उसके तुरंत बाद मोहम्मद हफीज पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद फखर जमान और शोएब मलिक ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। फखर जमान ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली।