ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में सुपर-12 का सभी मुकाबले समाप्त हो चुके है। अंतिम चार में भारत, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान ने जगह बनाई है और आगामी 9 और 10 नवम्बर को क्रमश: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड और भारत बनाम इंग्लैंड के मैच होंगे। लेकिन उससे पहले सुपर-12 के आखिरी मैच के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की एक अजीबोगरीब हरकत कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, टॉस के समय जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बातचीत कर रहे थे तो पीछे खड़े अश्विन दो टीम इंडिया के स्वेटर्स को देख रहे थे और जांच परख कर रहे थे।रविचंद्रन अश्विन की यह हरकत कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसी बीच भारत के लिए टेस्ट मैचों में शिरकत कर चुके अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने अश्विन को ट्विटर पर टैग करते हुए इस वीडियो के विषय में पूछा और लिखा कि इस वीडियो को पहले भी कई बार देख चुका हूँ। बस मुझे बार-बार समझ नहीं आ रहा है। अश्विन कृपया हमें सही स्वेटर चुनने के अपने तरीके को बताएं।'Gaurav@Moody_Gaurav_Ashwin anna..1017202Ashwin anna..😯😭🎧 https://t.co/TmuAk80h3Sरविचंद्रन अश्विन ने अभिनव मुकुंद के ट्वीट पर दिया जवाबअभिनव मुकुंद द्वारा पूछे गए अश्विन के अजीबोगरीब हरकत पर सवाल को लेकर आर अश्विन ने जवाब देते हुए कहा कि, 'सबसे पहले मैं स्वेटर का साइज़ चेक कर रहा था। उसके बाद देख रहा था कि इसे किसी ने पहना है या नहीं। दोनों कोशिश बेकार गई और अंत में मैंने अपने परफ्यूम से पहचाना कि मेरा कौन सा है। कैमरामैन भी ना! आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और टीम इंडिया की जीत में अपना अहम योगदान दिया। हालांकि अब सेमीफाइनल में उनके निशाने पर इंग्लिश बल्लेबाज रहेंगे।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Checked for the sizes to differentiate!Checked if it was initialedFinally checked for the perfume i useAdei cameraman twitter.com/mukundabhinav/…Abhinav Mukund@mukundabhinavWatched this video multiple times already. Just cracks me up again and again. @ashwinravi99 pls enlighten us with your logic of picking the right sweater. twitter.com/chintamani0d/s…433373402Watched this video multiple times already. Just cracks me up again and again. @ashwinravi99 pls enlighten us with your logic of picking the right sweater. 😂😂 twitter.com/chintamani0d/s…Checked for the sizes to differentiate!❌Checked if it was initialed❌Finally 😂😂 checked for the perfume i use✅😂😂Adei cameraman 😝😝😝😝 twitter.com/mukundabhinav/…