T20 World Cup 2022 में सुपर 12 के अपने आखिरी मुकाबले के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम एडिलेड पहुँच चुकी है। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के बीच 4 नवम्बर को एडिलेड के द ओवल में अहम मुकाबला खेला जाएगा। मेजबान टीम के नजरिये से यह मुकाबला उनके लिए जीतना जरुरी है, जबकि अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और इस मैच में दमदार प्रदर्शन दिखा कर वह अपनी साख बचाने की कोशिश करेंगे। कल होने वाले बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का एडिलेड में जोरदार स्वागत हुआ है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक पेज इंस्टाग्राम पर मेजबान टीम के खिलाड़ियों के फोटो डाले, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एडिलेड में एक शानदार स्वागत समारोह में भाग लिया। आज रुन्डल मॉल में, तो कल एडिलेड के मैदान पर होंगे टीम के खिलाड़ी। इन फोटोज में कप्तान आरोन फिंच, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ जीत लिया और टूर्नामेंट में अपने आप को कायम रखा है। उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, तो श्रीलंका के खिलाफ भी टीम ने जीत दर्ज की। लेकिन पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 89 रनों की बड़ी हार मिली। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के दो मुकाबले (आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड) बारिश के कारण रद्द हुए, तो इंग्लैंड व श्रीलंका खिलाफ टीम को हार मिली है। अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ग्रुप 1 में से कौन सी दो टीमें अंतिम चार में प्रवेश करेंगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है क्योंकि न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीनों टीमें 5-5 अंकों के साथ एक-दूसरे को टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं।