Video : स्विच हिट पर क्लीन बोल्ड हुए डेविड वॉर्नर, AFG के खिलाफ नहीं चला बल्ला

Australia v Afghanistan - ICC Men
Australia v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 में आज का दूसरा मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच चल रहा है। टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) चोट के चलते इस अहम मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनके स्थान पर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कप्तानी का भार संभाला है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो पारी की शुरुआत में सही भी साबित हुआ है। कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के रूप में पहला विकेट जल्द ही गिरा लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। तेज शुरुआत करने के लालच में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्विच हिट मारने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।

Ad

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ (Naveen-ul-Haq) के ओवर में डेविड वॉर्नर बेहतरीन शुरुआत को जारी रखने के लिए स्विच हिट के प्रयास में थे, लेकिन एक बेहतरीन गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। डेविड वॉर्नर कुल 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाये। पिछले विश्व कप के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे डेविड वॉर्नर के लिए यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा है। सुपर 12 के चार मुकाबलों में उन्होंने केवल 44 रन बनायें है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

इससे पहले आरोन फिंच के स्थान पर कप्तानी कर रहे मैथ्यू वेड ने टॉस के समय बताया कि आज मेजबान टीम में तीन बड़े बदलाव हुए है। आरोन फिंच, टिम डेविड और मिचेल स्टार्क के स्थान पर कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ और केन रिचर्डसन को जगह मिली है। सेमीफाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना बेहद जरुरी है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि न्यूज़ीलैंड 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है और इंग्लैंड भी 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications