भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए ऑस्ट्रेलिया में चल रहा टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहले तीन मैचों में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आये हैं। पहले तीन मुकाबलों में उन्होंने केवल 22 रन ही बनायें हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी उपकप्तान राहुल का फॉर्म है लेकिन इस वर्ल्ड कप में शानदार वापसी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले बल्लेबाजी टिप्स दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक वरिष्ट पत्रकार ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें विराट कोहली केएल राहुल को अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी टिप्स देते हुए नजर आये। इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी मौजूद थे। विराट कोहली द्वारा दिए गए बल्लेबाजी टिप्स राहुल के कितने काम आएंगे, ये तो कल होने वाले मुकाबले में ही पता चलेगा लेकिन जिस फॉर्म से केएल राहुल अभी गुजर रहे हैं उससे यह मालूम होता नजर आ रहा है कि शायद ही वह कल के मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दें।Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी@abhishereporterएडिलेड में @klrahul को टिप्स देते @imVkohli26428एडिलेड में @klrahul को टिप्स देते @imVkohli https://t.co/AfACyAwKiaक्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैन्स के बीच केएल राहुल की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में सभी की डिमांड है कि राहुल के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को मौका दिया जाए, जिससे टीम में स्थिरता भी नजर आ सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच कल होने वाला अहम मुकाबला एडिलेड के द ओवल मैदान पर होगा। टीम इंडिया इस समय अंक तालिका में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। यदि भारतीय टीम कल होने वाला मुकाबला जीतती है, तो सेमीफाइनल में जाने की राह आसान हो जाएगी।