भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के अभियान की शुरुआत अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत के साथ की है। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और विराट कोहली (Virat Kohli) के लाजवाब कैच की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला मेजबान के हाथों से छीन लिया। इस मुकाबले में तक़रीबन भारत की प्लेइंग XI की झलक दिखी लेकिन टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) मैदान से नदारद रहे। सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने विभाग में योगदान दिया लेकिन ऋषभ पन्त खेलते हुए नजर नहीं आये। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो गई है, जिसमें वह चोटिल नजर आ रहें हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अभ्यास मैच के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का अभ्यास मैच देखने के लिए रुके तो, उन तस्वीरों में ऋषभ पन्त चोटिल नजर आयें हैं। उनके घुटने में गंभीर चोट दिखाई दी, क्योंकि उन्होंने आइस पैक बाँधा हुआ है और मैदान पर भी खेलते हुए नजर नहीं आये। हालांकि उन्होंने विश्व कप के अभ्यास मैचों से पहले हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मुकाबलों में शिरकत की थी। लेकिन अपनी प्रतिभा के अनुसार वह प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। Sportskeeda@SportskeedaRishabh Pant was seen wearing strapping and ice pack on his right knee 🤯Let’s hope it’s nothing serious 🏻📸: Disney + Hotstar#teamindia #indiancricket #rishabhpant #t20worldcup #CricketTwitter90241Rishabh Pant was seen wearing strapping and ice pack on his right knee 🤯Let’s hope it’s nothing serious 🙏🏻📸: Disney + Hotstar#teamindia #indiancricket #rishabhpant #t20worldcup #CricketTwitter https://t.co/mHXxD9GxbRआपको बता दें कि ऋषभ पन्त टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं लेकिन पिछले एक साल से दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी जगह टीम में बन पाना मुश्किल ही रही है। हालांकि उन्हें इस दौरान मौके भी मिले लेकिन वह अच्छे से इन्हें भुनाने में नाकाम रहे। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेला जायेगा लेकिन उससे पहले एक और अभ्यास मैच में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड का सामना करेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ भी मुकाबले खेलेगी।