टिम साउदी के अनुसार न्यूज़ीलैंड का यह गेंदबाज पलट देता है मुकाबले

New Zealand v Australia - 1st ODI
लोकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज के पास खेल को पलटने की क्षमता है - टिम साउदी

कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में सुपर 12 का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (AUS vs NZ) के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने अभ्यास मैचों में शिरकत की है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार मिली है, तो दूसरी तरफ कीवी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात मिली। न्यूज़ीलैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बड़ी बात कही। साथ ही तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को मैच पलटने वाला गेंदबाज बताया है।

Ad

प्राइम वीडियो के एक इंटरव्यू में टिम साउदी ने कहा कि, 'जब आप हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हैं, तो यह ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को कवर करता है। अच्छे स्पिनर, कुछ तेज गेंदबाज जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हमें लोकी फर्ग्यूसन भी मिले, जो इस समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। यह ऐसा गेंदबाजी दल है जिसे मैं कह सकता हूं कि यह बहुत संतुलित है। लोकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज के पास खेल को पलटने की क्षमता है और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के होने पर टीम में एक रोमांच है।'

न्यूज़ीलैंड के पास तेज गेंदबाज के रूप में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और लोकी फर्ग्यूसन मौजूद हैं, तो स्पिन विभाग में ईश सोढी और मिचेल सैंटनर और मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए जिमी नीशाम की मौजूदगी है। न्यूज़ीलैंड इस टी20 विश्व कप में सुपर 12 के ग्रुप 1 में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान जैसी बेहतरीन टीमें हैं। इसके अलावा पहले राउंड से दो टीमें इस ग्रुप में शिरकत करेंगी। न्यूज़ीलैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान, तीसरा मुकाबला श्रीलंका, चौथा मुकाबला इंग्लैंड और पांचवां मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications