"इंडिया को हमें शिकस्त देनी है", वायरल पाकिस्तानी लड़की ने दी भारतीय टीम को धमकी

वायरल पाकिस्तानी लड़की के जोश और जज्बे को सभी क्रिकेट प्रेमी पसंद कर रहे हैं
वायरल पाकिस्तानी लड़की के जोश और जज्बे को सभी क्रिकेट प्रेमी पसंद कर रहे हैं

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) को एकतरफा मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान टीम को मजबूत शुरुआत दी और अंत में टीम ने लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। मैच के दौरान कई पल ऐसे देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों की लगन और फैन्स का जज्बा दिखा। इसी दौरान एक खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की को कैमरे ने कैद किया गया, जिसके बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Ad

वायरल पाकिस्तानी लड़की के जोश और जज्बे को सभी क्रिकेट प्रेमी पसंद कर रहे हैं। लेकिन मैच के बाद इस पाकिस्तानी लड़की ने इच्छा जताई है कि फाइनल में टीम इंडिया के साथ मुकाबला हो और हमारी पाकिस्तान टीम भारत को शिकस्त दे।

इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'मैं आशा करती हूँ कि इंडिया के साथ मुकाबला हो और हमने इंडिया को ऐसी शिकस्त देनी है कि सभी देखते रह जाएँ। हम उन्हें बहुत बुरी तरह हराएंगे।'

इसके साथ ही इस वायरल लड़की ने अपने फेवरेट प्लेयर के बारे में बताया और कहा, 'मुझे नसीम बेहद पसंद हैं। हालांकि सभी खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और अब हमारी टीम को कोई नहीं हरा सकता। क्योंकि हमारी टीम के पास जज्बा और जुनून हमेशा से था।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेलने वाली है। यदि टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब हुई तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होगा, जो इस टी20 विश्व कप का फाइनल होगा। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने खेल चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली थी। उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की यादगार पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications