T20 World Cup : पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ शतक, आयरलैंड को एकतरफा हराया

मुनीबा अली इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी
मुनीबा अली इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में चल रहे महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2023) में कल दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की तो देर रात तक खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Women's Cricket Team) ने आयरलैंड को 70 रनों से पटखनी दे दी। पाकिस्तान की इस बड़ी जीत की नायिका सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (Muneeba Ali) रहीं। मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 102 रनों की रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली। मुनीबा अली पाकिस्तान के लिए पहला टी20 शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

Ad

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता पाकिस्तान टीम को दिया। मुनीबा अली ने पाकिस्तान के लिए शानदार शुरुआत की लेकिन जावेरिया खान और बिस्माह मारूफ के रूप में पाकिस्तान ने जल्दी दो विकेट गँवा दिए और उसके बाद निदा दार और मुनीबा के बीच 101 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। मुनीबा अली ने 68 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल रहे। जबकि निदा दार ने 33 रनों का अहम योगदान दिया। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाये और आयरलैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरुआत तो सधी हुई की लेकिन नशरा संधू के बेहतरीन स्पेल के चलते टीम 95 रनों पर सिमट गई। आयरलैंड की तरफ से ओरला प्रेन्डरगास्ट ने सबसे ज्यादा 31 रन और एमीर रिचर्डसन ने 28 रनों की पारी खेली। नशरा ने 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये। इस बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान ने अंक तालिका में अपने आप को मजबूत कर लिया है और तीसरे पायदान पर पहुँच गई है। हालांकि ग्रुप 2 में भारत और इंग्लैंड 2-2 जीत के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए है, तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और आयरलैंड ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications