केवल 2 छक्के जड़कर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

West Indies v England - 4th T20I
फिल सॉल्ट ने 3 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाये

Phil Salt Creates History: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 28वें मुकाबले में इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से तहलका मचा दिया। ओमान के खिलाफ अपने दमदार खेल के बदौलत इंग्लैंड ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मुकाबलो के महज 3.1 ओवर में जीत लिया। मैच में इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मुकाबले में दो छक्के जड़े और इन छक्कों के दमपर ही सॉल्ट ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

Ad

फिल सॉल्ट ने रचा इतिहास

फिल सॉल्ट ने ओमान के खिलाफ इंग्लैंड की पारी के पहले ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार छक्के लगाए थे। ओमान के लिए यह ओवर बिलाल खान कर रहे थे। टी20 इंटनरेशनल में पारी की पहली दो गेंद पर लगातार छक्के जड़ने वाले फिल सॉल्ट पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कारनामा किसी भी देश के सलामी बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं।

Ad

फिल सॉल्ट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया लेकिन वह अपनी पारी को बहुत बड़ा नहीं बना सकें और ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए थे। ओमान के खिलाफ सॉल्ट 3 गेंद में 2 छक्के की मदद से 12 रन बना पाए।

मुकाबले की बात करें तो ओमान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। हालांकि पूरी टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ताश की पत्तों की तरह ढह गई। ओमान के लिए शोएब खान ने सर्वाधिक 11 रन की पारी खेली। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। ओमान की पूरी टीम महज 47 रन पर सिमट गई। मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सर्वाधिक 4 और जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

वहीं 48 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड ने 101 गेंद शेष रहते जीत अपने नाम की। यह टी20 वर्ल्ड कप में बचे हुए गेंदों के लिहाज से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत भी रही। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 8 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications