वो 1 टी20 मैच जिसमें बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराया, रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली थी हार

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

Bangladesh Beat Team India only T20I Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की शुरुआत में अब 2 दिन का समय बाकी रह गया है लेकिन उससे पहले सभी देश एक दूसरे के खिलाफ वार्म-अप मैचों में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया भी इस प्रमुख टूर्नामेंट से पहले एक अभ्यास मैच खेलती हुई नजर आएगी। 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच वार्म-अप मुकाबला खेला जायेगा। हालांकि दोनों देशों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया का पलड़ा एकतरफा भारी नजर आता है। अभी तक हुए 13 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 12 में जीत हासिल की है और केवलमात्र 1 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है।

Ad

वो एकमात्र टी20 मुकाबला जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल की

4 साल पहले 3 नवम्बर, 2019 को भारत और बांग्लादेश के बीच हुई टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला गया। इस मुकाबले में मेहमान टीम के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 148/6 का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए शिखर धवन ने 42 गेंद पर 41 रन और ऋषभ पन्त ने 26 गेंद पर 27 रन की धीमी पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर फ्लॉप रहे जबकि केएल राहुल ने 15 रन और श्रेयस अय्यर ने 22 रन का योगदान दिया। इस तरह टीम इंडिया ने जूझते हुए 148 रन स्कोरबोर्ड पर लगाये।

149 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने भी सधी हुई शुरुआत की। लिटन दास के रूप में पहला विकेट जल्द गिरा तो मोहम्मद नईम ने 26 रन की अहम पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये सौम्या सरकार ने 39 रन बनाये लेकिन कप्तान महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने 40 रनों की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को भारत के खिलाफ पहली टी20 जीत दिलाई। रहीम ने 60 रन की जबरदस्त पारी खेली तो महमुदुल्लाह ने 15 रन का योगदान दिया।

भारतीय टीम ने इसके बाद सीरीज के बाकी दो मुकाबलों में जीत प्राप्त की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था लेकिन बांग्लादेश के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही। हालांकि वार्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश चाहेगी कि भारतीय टीम को मात देकर टूर्नामेंट में एक बेहतरीन मानसिकता से एंट्री करे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications