नहीं हुआ IND vs CAN मैच लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जीता दिल, ऋषभ पंत रहे सबसे आगे

भारतीय टीम ने जीता फैंस का दिल (Photo Courtesy: Disney Hotstar and Getty)
भारतीय टीम ने जीता फैंस का दिल (Photo Courtesy: Disney Hotstar and Getty)

India vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से क्रिकेट फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। दरअसल, भारत और कनाडा (India vs Canada) के बीच फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला रद्द हो गया। मैदान गीला होने की वजह से भारतीय टीम को फैंस आज एक्शन में नहीं देख पाए। हालांकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फैंस का दिल जीत लिया पहले भारतीय टीम फैंस के सामने फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप करते हुए नजर आई इसके बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फैंस के बीच ऑटोग्राफ देने पहुंचे।

Ad

ऋषभ पंत ने किया फैंस को खुश

फ्लोरिडा में भारत और कनाडा के बीच मुकाबला रद्द होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ मैदान पर फुटबॉल खेलते नजर आए। भारतीय खिलाड़ी फुटबॉल खेल वॉर्मअप कर रहे थे। टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर देखकर ऐसा लगा था कि मुकाबला कुछ देर में शुरू हो जाएगा। हालांकि मैदान ज्यादा गीला था और इस वजह से मैच के अधिकारियों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला किया।

Ad

भारतीय टीम के फुटबॉल खेलने की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आई है। तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्य मैदान पर फुटबॉल का आनंद उठाते हुए नजर आए। भारतीय टीम को वॉर्मअप करता देख स्टेडियम में मौजूद फैंस काफी उत्साहित नजर आए।

फुटबॉल के अलावा भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने स्टेडियम में आए फैंस को अपने अंदाज से खुश कर दिया। मैच रद्द होने के बाद पंत स्टेडियम में फैंस के बीच पहुंच गए। यहां वह भारतीय फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। ऋषभ पंत का यह अंदाज देख स्टेडियम में मौजूदा फैंस खुशी से दिवाने हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है। भारत को अब तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबले में शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में कनाडा के खिलाफ रद्द हुए मुकाबले से पहले तीन मैच खेली है। इन तीनों मैच में टीम को धमाकेदार अंदाज में जीत मिली है। भारतीय टीम अपने जीत के लय को सुपर 8 में भी बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications