IND vs PAK, RAIN: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है लेकिन मैच से पहले मैदान पर मंडरा रहे काले और घने बादलों से बारिश होना शुरू हो गई है। दोनों देश के प्रशंसक इस महामुकाबले का इन्तेजार कर रहे हैं लेकिन बारिश के चलते मैच में देरी भी हो सकती है। आधिकारिक तौर पर टॉस को लेकर भी फैसला लिया गया है। लगातार बारिश होने के चलते टॉस में देरी देखने को मिली है।बता दें कि न्यूयॉर्क में बने नए मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बेहतरीन नहीं है। इसलिए आउटफील्ड को सुखाने में समय लग सकता है। Accuweather के अनुसार मुकाबले की शुरुआत में बारिश संभव है। हालांकि यह ज्यादा देर तक नहीं रहने वाली इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि मैच पूरा हो और भारत-पाकिस्तान के दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ़ उठा पाए।IND-PAK मुकाबले के दौरान हो सकती है बारिशAccuWeather के अनुसार न्यूयॉर्क के समयानुसार सुबह 10 से 12 बजे बारिश की संभावना बताई जा रही है जबकि मैच की शुरुआत 10:30 होगी। हालांकि मैच के दौरान शुरुआत में बारिश के आसार 40 प्रतिशत है लेकिन उसके बाद धुप खिल उठेगी और एक पूरा मैच दर्शकों को देखने को मिलेगा। यदि बारिश के चलते मैच में बाधा भी होती है और यह मुकाबला रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान टीम को इससे बड़ा घाटा हो सकता है जबकि टीम इंडिया को भी 1 अंक से संतुष्ट करना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी और दर्शक चाहेंगे कि बारिश से कोई फर्क मैच पर न पड़े और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।भारत-पाकिस्तान की पिच होगी खतरनाक!भारत-पाकिस्तान का मुकाबला उसी पिच पर होगा जिसपर नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला खेला गया था। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 103/9 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले 4 विकेट महज 12 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर की जूझारू पारी के चलते प्रोटियाज ने यह मुकाबला 1.1 ओवर पहले रहते जीत लिया। अब कयास लगाये जा रहे है कि यदि टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इसी पिच पर फिर से मुकाबला करती हुई नजर आती है स्कोर 100 से भी कम का बन सकता है।