T20 WC 2024 : टीम इंडिया में जगह न मिलने पर भावुक हुआ भारतीय खिलाड़ी, पहला रिएक्शन सामने आया

कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं संदीप शर्मा  (Photo Courtesy: IPLt20.com)
संदीप शर्मा ने MI के खिलाफ 5 विकेट झटके थे (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Sandeep Sharma Emotional Post: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांच के बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की घोषणा जब तक नहीं की गई थी तब तक माना जा रहा था कि आईपीएल में गेंद से कमाल कर रहे संदीप शर्मा को वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और संदीप शर्मा का नाम भारतीय दल में शामिल नहीं किया गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर अपना भरोसा जताया है। इनके अलावा ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में खलील अहमद और आवेश खान को शामिल किया गया है।

Ad

भारतीय टीम में शामिल नहीं होने पर संदीप शर्मा काफी भावुक नजर आए। संदीप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर उस पर भावुक कैप्शन लिखा है। संदीप शर्मा ने लिखा कि ‘केवल एक चीज है जिसे आप नियंत्रित कर सकते हैं, वह है आपकी कड़ी मेहनत और कभी हार ना मानने वाला रवैया।’ संदीप शर्मा का यह पोस्ट उनके भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के दर्द को बयां करता है लेकिन उनकी बातों से साफ है कि उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी है और वह कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।

Ad

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में खेल रहे संदीप शर्मा ने अपनी दमदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता है। वह पावरप्ले और डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हैं। दोनों ही समय पर संदीप ने हमेशा अपनी टीम के लिए सफलता अर्जित की है। संदीप शर्मा हालांकि मौजूदा आईपीएल सीजन में टीम के लिए सभी मुकाबले नहीं खेल सके हैं। उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 8 विकेट दर्ज है।

संदीप जिस तरह के शानदार फॉर्म में चल रहे थे वैसे में अगर उनका चयन भारतीय टीम में होता तो वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदों से कहर बरपा सकते थे। इस स्टार तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक कुल 120 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान संदीप ने 132 विकेट अपने नाम किए हैं। राजस्थान रॉयल्स का यह गेंदबाज अब बचे हुए मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications