T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट? शाहीन अफरीदी के बयान के बाद गरमाया माहौल

India v Pakistan - ICC Men
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi on Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देश अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। हालांकि इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका खुलासा पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खुद किया है।

Ad

पाकिस्तान टीम यूनिटी पर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक पॉडकास्ट में शामिल हुए शाहीन अफरीदी ने टीम की यूनिटी को लेकर बात की। शाहीन ने उन खबरों को खारिज किया जिसमें यह कहा जा रहा था कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है और खिलाड़ी एक दूसरे से नाराज है। शाहीन ने बात करते हुए कहा कि, ‘कभी-कभी छोटी-मोटी असहमति हर परिवार में होती है, यहां तक के भाइयों के बीच भी ऐसा होता है। हालांकि इससे टीम की एकता को प्रभावित नहीं होती हैं। हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है। हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात सुनते हैं और हम भी उनकी बात सुनते हैं। हमारा काम क्रिकेट खेलना है और देश में खुशी लाना है।’

Ad

पाकिस्तान टीम में फूट की खबर शाहीन अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी से हटाने के बाद आई थी। दरअसल, शाहीन अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को दोबारा टीम की कमान दी गई है। हालांकि शाहीन ने इन खबरों को निराधार बताया है। शाहीन अफरीदी ने आगे कहा कि ‘हमारा मकसद एकता के साथ खेलना है। यह बहस या विवाद का वक्त नहीं है। अब समय आ गया है कि हम सभी लोग एकमत हो।’

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की असफलता के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का नया टी20 कप्तान बनाया गया था। शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 4-1 से टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बाद ही शाहीन को कप्तानी से हटा दिया गया और बाबर आजम को पाकिस्तान की कमान दे दी गई। अब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications