T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका ने किया 15 खिलाड़ियों का ऐलान, दिग्गज गेंदबाज की वापसी; 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

South Africa v India - 3rd T20I
दक्षिण अफ्रीका अपने टी20 विश्व कप 2024 के अभियान की शुरुआत 3 जून से श्रीलंका के खिलाफ करेगी

South Africa Squad for T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अब सभी टीमें अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान करना शुरू कर चुकी है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने अपने 15 मजबूत खिलाड़ियों की घोषणा की तो अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने भी अपने 15 खिलाड़ी इस अहम टूर्नामेंट के लिए चुन लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के अलावा 2 खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिसर्व रखा गया है।

Ad

दक्षिण अफ्रीका की इस टीम की बल्लेबाजी बेहद दमदार है सलामी बल्लेबाज के रूप में क्विंटन डी कॉक और रीज हेंड्रिक्स मौजूद है, तो एडेन मार्कराम के हाथों में टीम की कमान होगी। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे दिग्गज और धाकड़ बल्लेबाज मौजूद रहेंगे। युवा बल्लेबाजों ट्रिस्टन स्टब्स और रायन रिकल्टन को टीम में शामिल किया है। प्रोटियाज की टीम में मार्को जानसेन के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी शामिल है, तो तेज गेंदबाजी विभाग में दमदार खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है।

गेराल्ड कोट्जी, एनरिक नोर्किया, कगिसो रबाडा के हाथों में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी साथ ही स्पिन विभाग में केशव महाराज और तबरेज शम्सी का साथ ब्यूरोन फोर्टयून देंगे। ओटिनील बार्टमैन और रायन रिकल्टन आगामी टी20 विश्व कप में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी कर सकते हैं। चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए लुंगी एन्गिडी को ट्रेवलिंग रिसर्व में रखा गया है, तो उनके साथ दूसरे खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर होंगे।

T20 World Cup 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटिनील बार्टमैन, गेराल्ड कोट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्यूरोन फोर्टयून, रीज हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कगिसो रबाडा, रायन रिकल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
ट्रेवलिंग रिसर्व : नांद्रे बर्गर और लुंगी एन्गिडी।

टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी का हिस्सा है, जहाँ टीम के मुकाबले श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और नेपाल टीम से होंगे। प्रोटियाज टीम अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के विरुद्ध 3 जून, दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 8 जून, तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 10 जून और ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला नेपाल के खिलाफ 14 जून को खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications