Watch Video: USA के खिलाड़ियों ने आंद्रे रसेल के मजेदार इंटरव्यू की उतारी नकल, WI के स्टार ऑलराउंडर ने भी दिया रिएक्शन 

Picture Courtesy: ICC Instagram And Youtube
Picture Courtesy: ICC Instagram And Youtube

Aaron Jones and Ali Khan Recreate Andre Russel Funny Interview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यूएसए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। सुपर 8 में क्वालीफाई करने के बाद यूएसए की पूरी टीम काफी उत्साहित और रिलैक्स्ड नजर आई और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे। इस दौरान टीम के तेज गेंदबाज अली खान और उपकप्तान आरोन जोंस ने बीपीएल में आंद्रे रसेल के एक मजेदार इंटरव्यू की नकल उतारते नजर आए।

Ad

शुक्रवार को फ्लोरिडा में यूएसए और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मैच रद्द की वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था। इस एक अंक की मदद से यूएसए के 5 अंक हो गए थे और वो ग्रुप ए से भारत के बाद सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। वहीं, मैच रद्द होने की वजह से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

आरोन जोंस और अली खान ने आंद्रे रसेल के मजेदार इंटरव्यू की उतारी नकल

सुपर 8 में क्वालीफाई करने की ख़ुशी यूएसए के खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही थी। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शांत दिखाई दे रहा था और आरोन जोंस तेज गेंदबाज अली खान के साथ मिलकर मस्ती-मजाक कर रहे थे।

आईसीसी द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में अली खान को बीपीएल में आंद्रे रसेल का इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए देखा गया और जोंस ने आंद्रे रसेल के अंदाज़ में जवाब दिया।

अली खान ने कहा, पहला वर्ल्ड कप, आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या हो रहा है? इसके जवाब में जोंस ने कहा, 'आपका क्या मतलब है।' इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad
Ad

इस मजेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और खुद रसेल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, 'आपका क्या मतलब है।'

गौरतलब हो कि यूएसए ने अपने अभियान की शुरुआत कनाडा के खिलाफ जीत के साथ की थी। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाई। हालांकि, तीसरे मैच में आरोन जोंस की अगुवाई वाली टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस मैच में उन्होंने जीतने वाला जज्बा दिखाया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications